Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच फिर बढ़ी दूरी, जानिए कारण?

शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच फिर बढ़ी दूरी, जानिए कारण?

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में साथ आए चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच फिर से दूरी हो गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। लेकिन इससे पहले ही परिवार में फिर से अंदरुनी झगड़े की खबर सामने आने लगी।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बाबा रामदेव को नोटिस देंगे, बोले-सनातन धर्म से होना चाहिए बहिष्कार

दरअसल, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने एक बार फिर से चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को नहीं ​बुलाया गया। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि मुझे जानकारी मिली की विधायक दल की बैठक होनी है।

इसको लेकर मैं लखनऊ में रूका हुआ था। उम्मीद थी की बैठक में बुलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से जब पूछा गया कि उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने अभी पत्ते खोलने से इनकार किया और कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे। बता दें कि, शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर से विधायक चुने गए थे।

Advertisement