नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के चर्चित क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। श्री संत भारत के लिए 2 विश्वकप जितने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। साल 2007 में टी20 और साल 2011 में वनडे क्रिकेट विश्वकप में श्री संत ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह हाल में रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे थे। लेकिन चोट के लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए..मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा खुद का है। हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी। लेकिन यह मेरे जीवन में निर्णय लेने का सही समय है। मैंने हर पल का इसका आनंद लिया है।’ बता दें कि श्रीसंत को इस बार आईपीएल 2022 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 53 वनडे मैचों में क्रमश: 87 और 75 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 10 T20 इंटरनेशनल मैचों में उनके खाते में सात विकेट दर्ज है।