नई दिल्ली। फिल्म रूही का टीजर रिलीज हो चुका है। रूही का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फिल्म्स और मृगदीप सिंह लाम्बा ने किया है। दिनेश विजन इससे पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री बना चुके हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में आपको राजकुमार राव, वरूण शर्मा के साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर लीड रोल में दिखेंगे।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
रूही का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होना भी शुरू हो गया है। फिल्म हारर कामेडी होगी। जिसमे भूतों की शादी से जुड़ी दिल्चस्प कहानी आपको देखने को मिल सकती है। रूही में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, एलेक्स ओनेल, सीमा पाहवा, आमना शरीफ़ और रोनित रॉय अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है।
फिल्म का पहला टीजर अच्छा है और इसे देखकर कर लग रहा है कि फैन्स को जल्दी ही एक अच्छी हॉरर- कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म पिछले साल जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड के चलते नहीं हो पाई।