मुरादाबाद। मुरादाबाद के बिलारी थाने की पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवती की हत्याकर जंगल में फेंक दिया थां यही नहीं आरोपियों ने शिनाख्त मिटाने के लिए मृतका के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया है कि बीते 21 जून को मृतका की माता माया देवी ने गांव के रामसिंह पर बेटी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद आरोपी रामसिंह और उसके साथी जयवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीती 20 जून को युवती उससे मिलने रामपुर जिले के सैफनी में आई थी, वहां पर रामसिंह ने उसे शॉपिंग कराया था। इसके बाद वह अपने घर चली गई। इसके बाद वो अगले 22 जून को महलपुर जनु में युवती रामसिंह के घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाने लगी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, इस दौरान रामसिंह ने अपने दोस्त जयवीर के साथ मिलकर तकिये से मुंह दबाकर अपनी युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव को रामपुर जिले के बिचपुरी गांव के जंगलों में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। वहीं, युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने शिनाख्त कराई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट — रुपक त्यागी