नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री से शॉकिंग न्यूज आई है. बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. अब एक और दिग्गज एक्टर अलविदा कह गए हैं. फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
पढ़ें :- रणबीर औऱ आलिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राहा, पैप्स को हैलो बोलकर किया फ्लाइंग किस, क्यूटनेस से लुट लिया दिल
नितेश पांडे की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक हंसता मुस्कुराता चेहरा आज उनके बीच नहीं है.
एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल किया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑनस में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था.