नई दिल्ली। किसान आंदोलन में शामिल होने आए कुछ लोगों के लापता होने पर सीएम केजरीवाल ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि धरना स्थलों से किसानों के गायब होने का मुद्दा बेहद ही चिंताजनक है। ऐसे में हम उनके परिवारों से मिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कई लोगों ने संपर्क कर बताया है कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए कई लोग घर नहीं लौटे हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि, मैं समझ सकता हूं कि जिन लोगों के घर के लोग वापस नहीं लौटे उनके ऊपर क्या बीत रही होगी।
ऐसी स्थिति में सरकारों का दायित्व है कि लापता लोगों की तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द करें। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, बीते कुछ दिनों से किसान संगठन के लोगों ने सरकार से और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया है। कल किसान संगठन के कुछ लोग मुझसे मिलने भी आए थे।
Kejriwal Govt issues the list of 115 farmers who were arrested by Delhi Police.
Kejriwal Govt will take all efforts to reconnect the missing farmers with their families. pic.twitter.com/rvo1F9AOEs
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2021
इसके बाद हमने दिल्ली की जिन-जिन जेलों में 26 जनवरी की घटना के बाद से किसान आंदोलन से संबंधित लोग बंद हैं। उनकी एक लिस्ट तैयार करवाई है। लिहाजा, इसके जरिए जिन लोगों के परिजन लापता हैं उनको इस लिस्ट से भी काफी मदद मिलेगी।
सीएम ने कहा कि 115 लोगों की सूची बनाई गई है जो कि दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो लोग मिसिंग है उनके परिवार के लोग यह सूची देख सकते हैं। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनके घर के लोग गिरफ्तार तो नहीं हुए है। यदि वे गिरफ्तार हुए हैं तो किस जेल में हैं।