नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर एक बार फिर निशाना साधा है। बिना नाम लिए ही उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी पर भी हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि, जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
दरअसल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे बड़े अमीर थे, जबकि इस रिपोर्ट के आने के बाद वो टॉप20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। इस रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ था।
‘Mitr Kaal’ की कहानीः
76% MSMEs को कोई मुनाफ़ा नहीं
72% की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म
62% को बजट से सिर्फ़ निराशा मिलीजिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया? pic.twitter.com/WLTIK9bSJ4
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘Mitr Kaal’ की कहानी—76% MSMEs को कोई मुनाफ़ा नहीं, 72% की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म, 62% को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली। साथ ही लिखा है कि, जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?