Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार की चाल आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से होगी तय

शेयर बाजार की चाल आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से होगी तय

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। वैश्विक स्तर के मुख्य सूचकांकों में सप्ताह के अंत में तेजी रही है। इसके दम पर और कोरोना के नए मामलों में वृद्धि से बढ़ती चिंताओं के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में बीते सप्ताह उछाल दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पिछले दो सप्ताहों के दौरान शेयर बाजार में हालांकि भारी गिरावट देखी गई थी। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1021 अंक उछल कर पचास हजार अंक को पार करते हुए 50,029.83 अंक पर पहुंच गया।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी इस दौरान 360 अंकों की बढ़त के साथ 14,867 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 546 अंकों की उछाल के साथ बीस हजार से ऊपर चढ़ते हुए 20,516.40 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1009 अंकों की जोरदार बढ़ोत्तरी लेकर 21,071.69 अंक पर पहुंच गया। दोंनों सूचकांकों में पिछले सप्ताहों में गिरावट हुई थी।

विश्लेषकों का कहना है कि अगला सप्ताह शेयर बाजार की चाल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा और वैश्विक स्तर पर होने वाले घटनाक्रमों के अनुसार तय होगी। इस दौरान शेयर बाजार में सोमवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर अवकाश के कारण कामकाज नहीं हुआ जबकि मंगलवार को बाजार में तेजी दर्ज की गई और बुधवार को शेयर बाजार फिसल गया।

धातु समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 776.72 अंक यानी 5.41 प्रतिशत, बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में 691.45 अंक यानी 1.84 और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में 338.75 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की जोरदार तेजी वृद्धि से गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल देखा गया जिससे सेंसेक्स पचास हजार अंक को पार करते हुए 50,029.83 अंक पर बंद हुआ।

 

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement