मुरादाबाद :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर, एकता कॉलोनी में बुधवार रात प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद ने खूनी रूप ले लिया. पड़ोसी अमन और उसके बहनोई राजा ने 23 वर्षीय फर्म कर्मी नेकपाल की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक के परिजनों ने 4 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने घटना के 4 घंटे बाद ही नेकपाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों से मुठभेड़ दौरान अमन को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”
बीते बुधवार की रात 9 बजे मझोला थाना इलाके में पीतम नगर का रहने वाला नेकपाल अपने घर से अमन और उसके जीजा राजा के पास शिकायत करने गया था. क्योंकि मंगलवार को जब नेकपाल का परिवार गंगा स्नान के लिए तिगरी गया था, तब अमन और राजा ने नेकपाल के मामा पप्पू से मारपीट की थी. घटना की जानकारी मिलने पर नेकपाल ने दोनों से वजह पूछी, जिससे विवाद बढ़ गया. इसी दौरान राजा ने तमंचा निकालकर नेकपाल के सीने पर सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही नेकपाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने राजा, अमन सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली नेकपाल हत्याकांड के आरोपी खदाना चौकी क्षेत्र में मूवमेंट पर है. पुलिस ने बाइक पर जा रहे दो लोगो को रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों का मूवमेंट है. पुलिस के रोकने पर बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में अमन नाम का बदमाश घायल हुआ है. बदमाश की निशानदेही पर एक तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद हुई है. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी को टीमें दबिश दे रही हैं. जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. नेकपाल कि हत्या इसलिए की गयी क्यूंकि अमन का नेकपाल की बहन से प्रेम संबंध था. नेकपाल इन दोनो के बीच में बाधा बन रहा था.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद