Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. सबसे ज्यादा माइलेज देगी नई Maruti Celerio, जानें क्या है शुरुआती कीमत

सबसे ज्यादा माइलेज देगी नई Maruti Celerio, जानें क्या है शुरुआती कीमत

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई सेलेरियो (Celerio) लॉन्च कर दी है। नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। मारुति सुजुकी, अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में CNG ट्रिम भी जोड़ेगी। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो (Celerio) चार ट्रिम लेवल्स में आई है। नई सेलेरियो के ट्रिम LXI, VXI, ZXI और ZXI+ हैं। नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है और इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये तक जाती है।

पढ़ें :- Mahindra BE 6e : महिंद्रा BE 6e में कार पार्किंग के लिए विशेष फीचर , जानें कीमत और सेफ्टी

यह दिल्ली में सेलेरियो के एक्स-शोरूम प्राइस हैं। LXI MT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। वहीं, VXI MT और VXI AMT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 5.63 लाख रुपये और 6.13 लाख रुपये है। ZXI MT वेरियंट की कीमत 5.94 लाख, ZXI AMT की कीमत 6.44 लाख रुपये है। वहीं, ZXI+ MT की कीमत 6.44 लाख रुपये है, जबकि ZXI+ AMT की एक्स-शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपये है।

मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। नई Celerio का यह जबर्दस्त माइलेज, इसे भारत की सबसे फ्यूल-इफीशिएंट पेट्रोल कार बनाता है। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। नई Celerio फायर रेड, स्पीडी ब्लू, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन इन 6 कलर ऑप्शंस में आई है।

Advertisement