छत्तीसगढ़। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता राकेश टिकैत ने देश के मीडिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का अगला शिकार मीडिया हाउस होगा। देश के सभी मीडिया हाउस को हमसे जुड़ना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया हाउस को बचाना है तो हमसे जुड़ें, वर्ना आपको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के राजिम में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि बीजेपी को बेचने की बीमारी है। कानून बनाकर आधा देश बेच दिया।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हम (किसानों) छत्तीसगढ़ के मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या एमएसपी की है, हम इस मुद्दे को उठाएंगे। हम इस बारे में बात करेंगे कि राज्य के सब्जी किसान कैसे अधिक लाभान्वित हो सकते हैं और उनके लिए नीतियां बनाने की आवश्यकता है।