उत्तर प्रदेश: वक्फ 157 यतीम खाना रामपुर से जौहर ट्रस्ट का अवैध कब्ज़ा खाली कराने और सरकारी रास्ते पर बनी अवैध दिवार हटवाने को लेकर आज यतीमखाने के पीड़ित परिवार फैसल खान लाला की अगुवाई में ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से मिले पीड़ित परिवारों ने ज़िला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
आपको बता दें, हम 26 परिवार वक्फ 157 यतीम खाना बस्ती रामपुर में अपने पूर्वजों के समय से रहते थे, जौहर ट्रस्ट के द्वारा साल 2016 में जबरन हमारा अवंटन निरस्त कर हमारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया था। इतना ही नहीं हमने कई वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़ी तब जाकर साल 2020 में वक्फ बोर्ड ने दोबारा यह जमीन हमारे नाम पर आवंटित कर दी, और जौहर ट्रस्ट को वहाँ से बेदखल कर दिया गया।
लेकिन अभी तक जौहर ट्रस्ट ने हमें हमारी जमीन वापस नहीं दी है और जौहर ट्रस्ट के मालिक गैर कानूनी तरीके से हमारी संपत्ति पर कब्जा किये हुऐ हैं साथ ही जौहर ट्रस्ट ने नगर पालिका के सरकारी रास्ते पर दीवार खड़ी करके आर-पर जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही है
ऐसे में 26 पीड़ित परिवारों ने ज़िला अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि हमारी ज़मीन जौहर ट्रस्ट से कब्ज़ा मुक्त कराकर वापस दिलाई जाए साथ ही सरकारी रास्ते पर बनी अवैध दीवार को हटवाया जाए। ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिन के अंदर आप लोगों को इंसाफ़ मिल जाएगा।