Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय, अखिलेश यादव ने योगी सरकार साधा निशाना

‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय, अखिलेश यादव ने योगी सरकार साधा निशाना

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक्स पर वीडियो शेयर लिखा कि प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड (Education Selection Board in Prayagraj) के सामने बेसिक शिक्षक (Basic Teacher) के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन (Eco Garden) में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है, क्योंकि एक तरफ 7 सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों (Basic Teacher) की वैकेंसी नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ़ शिक्षा मित्रों को मात्र 11 महीने ही वेतन मिलता है और वो भी केवल 10 हज़ार प्रति माह।

पढ़ें :- देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र जानते हैं कि रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज़ नहीं आती है, इसीलिए वो ‘सोती सरकार’ को जगाने के लिए गुहार-पुकार का भी सहारा ले रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि केवल परिवारवाले ही ये जानते हैं कि चंद पैसों में परिवार चलाना कितना मुश्किल होता है? हम हर शिक्षामित्र और उनके परिवार के साथ हैं। शिक्षक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए
Advertisement