नई दिल्ली। देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जबकि भाजपा का बड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन को उपचुनाव में 10 सीटों पर जीत मिली है, जबकि भाजपा महज दो सीटें ही जीत पाई। उपचुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान आया है।
पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।
किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।
अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2024
पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।