नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं। विपक्षी दलों के नेता इसको लेकर सरकार को घेर रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा में सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी चूक के मुद्दे हो उठाया है।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, आज संसद में जो सुरक्षा का उल्लंघन (security breach) हुआ वह एक बहुत गंभीर मामला है। हम मांग करते हैं कि गृह मंत्री जी दोनों सदनों में आ कर इस पर जवाब दें। ये प्रश्न है कि इतने बड़े security महकमें में कैसे दो लोग अंदर आ कर Cannister से गैस वहां पर छोड़े हैं?
आज संसद में जो security breach हुआ वह एक बहुत गंभीर मामला है। हम माँग करते हैं कि गृह मंत्री जी दोनों सदनों में आ कर इस पर Statement दें।
ये प्रश्न है कि इतने बड़े security महकमें में कैसे दो लोग अंदर आ कर Cannister से गैस वहाँ पर छोड़े हैं ?
आज ही हमने 22 साल पहले हुए संसद… pic.twitter.com/owFkXG90CV
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 13, 2023
साथ ही कहा, आज ही हमने 22 साल पहले हुए संसद पर हमले को, शहीद दिवस पर, जाबांज़ सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेगी और हम पूरी घटना की गहन जांच की मांग करते हैं। देश की एकता और अखण्डता के लिए हम हमेशा तैयार है।