वैसे तो आप बच्चों को एक्जाम में उल्टा सीधा लिखने का न्यूज़ कई बार देखे होगे यहां तक की पढ़े भी होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस सोश्ल मीडिया जो कॉपी वायरल हो रही है उसे पढ़ने के बाद हर कोई अपनी हसी नही रोक पा रहा है।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
जानिए क्या है
इस वीडियों में एक छात्र की आंसरशीट ने टीचर को हैरान कर दिया। इंस्टाग्राम अकाउंट @kids_paper_checking पर शेयर किए गए इस वीडियो में टीचर को एक बच्चे की आंसर शीट चेक करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो दिख रहा है कि बच्चे के आंसर शीट में उसके जवाब इतने अनोखे हैं कि उन्हें पढ़कर टीचर के भी पसीने छूट गए। वैसे तो वीडियो देखकर लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे मजाक के लिए बनाया गया है। जहां लोग इस वीडियो की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं।लेकिन फिर भी इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया। पेपर पर बच्चे का नाम बेन लिखा है और टीचर का नाम जॉन लिखा है।तो चलिये जानते हैं कि आखिर बच्चे ने कैसा जवाब दिया है …
- सवाल: 1945 में क्या खत्म हुआ?
टीचर को उम्मीद थी कि बेन लिखेगा- दूसरा विश्व युद्ध। लेकिन बेन ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा- “1944”! अब भले ही यह तकनीकी रूप से गलत हो, लेकिन बेन की सोच को सलाम करना बनता है। आखिर, 1944 के बाद तो 1945 आया ही।
- सवाल: I like to… (4 वाक्यों के बाद इसे पूरा करें)
इसपर छात्र ने कुछ क्रिएटिव लिखने की उम्मीद थी, लेकिन उसने तो कमाल ही कर दिया। बेन ने मशहूर गाने के बोल चुरा लिए और लिखा- “I like to move it!” टीचर के लिए यह जवाब शायद चौंकाने वाला था, लेकिन बेन ने तो सवाल का जवाब मस्ती भरे अंदाज में दे दिया।
- सवाल: कोई 5 शब्द लिखें जिनकी स्पेलिंग आपको आती हो
अब आप यहां बेन की चालाकी जरा देखिए। उसने इस सवाल से ही 5 शब्द “उधार” ले लिए और उन्हें एक के बाद एक अंग्रेजी में लिख डाला। टीचर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रिमार्क में लिखा- “बहुत स्मार्ट हो!” बेन की इस चालाकी ने सबका दिल जीत लिया।
पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?
- सवाल: Why से शुरू होने वाला एक सवाल लिखें
बेन ने यहां भी बाजी मार ली। उसने सीधे-सीधे लिखा- “Why?” यानी “क्यों?” यह अपने आप में एक पूरा सवाल है, लेकिन टीचर को यह जवाब पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे काट दिया।
टीचर का फैसला और लोगों की प्रतिक्रिया
टीचर जॉन ने बेन की इस अनोखी आंसर शीट को 4 में से सिर्फ 1 अंक दिया। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स बेन कि काफी तरफदारी कर रहे हैं । किसी ने कहा, “बेन के जवाब तो सही हैं, बस टीचर समझ नहीं पाए!” एक यूजर ने लिखा, “Why? अपने आप में एक शानदार सवाल है।” एक अन्य ने मजाक में कहा, “बेन को तो 4 में से 4 नंबर मिलने चाहिए थे!”