Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. फैंस को अपनी तरफ खींच रहा ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का टीजर, फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार

फैंस को अपनी तरफ खींच रहा ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का टीजर, फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का ​टीजर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगा है। इस टीजर ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। फैंस भी इस टीजर को देखने के बाद फिल्म के रिलीज होने की ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, स्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई चौहान प्रोडक्शन की ये फिल्म बिल्कुल ही अलग है। फिल्म के टीजर में दिख रहा है कि, जंगल में हिरण घूम रहे हैं। इस बीच तीर-धुनष से एक हिरण को मार दिया जाता है। इस बीच आवाज आती है कि वो लोग इन्हें भगवान मानते हैं। ऐसे में सवाल उठाता है कि आखिर हिरण का शिकार किसने किया और कौन लोग हिरण को भगवान मानते हैं? स्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ ये टीजर देखने के बाद बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ ही फैंस काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें :- The Secret of Devkali: फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' का ट्रेलर जल्द होगा लॉन्च

बता दें कि, चौहान प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था, जो फैंस को काफी रोमांचित कर रहा है। इस फिल्म के टीजर को चौहान प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में नए चेहरे धमाल मचाते हुए दिखेंगे।

चौहान प्रोड्क्शन (Chauhan Production) के बैनर तले बनी ये फिल्म जल्द ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होगी। यह फिल्म प्रिंस चौहान और नीरज चौहान द्वारा निर्मित है और इसे नेहा सोनी ने लिखा है। इस फिल्म की कहानी देवकाली नाम के गांव के ईद-गिर्द घूमती है,​ जिसका सस्पेंस और थ्रिलर दर्शकों को काफी रोमांचित करेगा। इस फिल्म में ​नीरज चौहान मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

 

फिल्म के टीजर की खूब हो रहीं चर्चाएं
इस टीजर के रिलीज होने के बाद इसकी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। कई जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस टीजर के रिलीज होने के बाद खुद को इसे देखने से नहीं रोक सके। उनका कहना है कि, फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का ​टीजर अभी तक की फिल्मों के टीजर से बिल्कुल अलग है, जो सभी दर्शकों को खुद-ब-खुद सिनेमाहाल तक खींच लायेगा।

पढ़ें :- फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' के डिजिटल पोस्टर ने फैंस की बढ़ाईं धड़कने, जल्द रिलीज होगी फिल्म

 

Advertisement