Electronic Firecrackers: बिना पटाखों, लाइट्स और दीपक के दीपावली (Diwali) अधूरी सी लगती है। लेकिन दिल्ली समेत कई शहरों में बढ़े प्रदूषण के चलते दीपावली पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में कई लोगों को यह बात उदास कर सकती है। हालांकि, दीपावली पर आप ऐसे पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनसे वायु प्रदूषण (Air Pollution) नहीं होता।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
जी हां, बाजार में अल्टरनेटिव के रूप में इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स (Electronic Firecrackers) मौजूद हैं, जिनको आप दीपावली पर इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनसे आग और धुआं की टेंशन नहीं होती है, जिससे वायु प्रदूषण नहीं होगा। इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स, लाइट और साउंड प्रोड्यूस करते हैं जो असल के पटाखों की तरह फील देते हैं। इन स्मार्ट डिवाइसेज को रिमोट के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है और ये अलग-अलग तरह के पटाखों की तरह साउंड जनरेट भी कर सकते हैं।
जिन राज्यों में पटाखे फोड़ने में प्रतिबंध है वहां, पर कुछ मैन्युफैक्चरर्स की ओर से इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स को लगभग सभी बाजारों में उपलब्ध कराया जाता है। इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है। इन डिवाइसेज की कीमत साइज और वेराइटी के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं। इनकी एवरेज कीमत 2,500 रुपये के आसपास होती है।