तुर्की के दक्षिण में एक शहर है नाम है Burj Al Babas. यहां पर काफी खूबसूरत खूबसूरत महल है जिसमें पूल, जकूजी और अंडरफ्लोर हीटिंग है। इस शहर में शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां, स्पा, तुर्की स्नानघर और गोल्फ कोर्स समेत लगभगर सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।
पढ़ें :- यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटाई गई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना
लेकिन दूर-दूर तक यहां पर कोई भी दिखाई नहीं देता है आसपास के लोगों का कहना है कि यह भूतों का घर माना जाता है|
इस गाव का निर्माण साल 2014 में शुरू हुआ था। जिसे बेहद अलग और असाधरण शहर बनाने की योजना थी। लेकिन इससे पहले यह काम पूरा होता कुछ लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कर दी थी जिसके बाद से यहां पर कंट्रक्शन का काम बंद हो गया था इसी बीच करो ना ही लोगों के बीच में दस्तक दे दिया जिसके बाद से कंपनी का दिवाला निकल गया|
उसके बाद से इस घर को काफी लंबे समय तक बंद कर दिया गया है या ना तो कोई आता है और ना ही कोई जाता है अभी पूरी तरह से इसका निर्माण भी नहीं किया गया है|
इस लक्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में कुल 700 घर बनाए जाने थे। भारतीय रुपये में जिनकी कीमत 44570557 करोड़ रखी गई थी।
पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से