Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टियां बहुत हैं, गोवा अब बदलाव चाहता है : केजरीवाल

विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टियां बहुत हैं, गोवा अब बदलाव चाहता है : केजरीवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सभी राजनीतिक दल अपने—अपने तरीके से तैया​रियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी गोवा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इसी सिलसिल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के दौरे पर जा रहे हैं। केजरीवाल ने गोवा की यात्रा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि तटीय राज्य में गंदी राजनीति बहुत हो चुकी है और अब वह बदलाव चाहता है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, गोवा बदलाव चाहता है। विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टियां काफी हैं। काफी गंदी राजनीति हो चुकी है। गोवा विकास चाहता है। कोष की कोई कमी नहीं है, सिर्फ ईमानदार नीयत की कमी है। गोवा ईमानदार राजनीति चाहता है। कल आपसे गोवा में मिलते हैं।

 

पढ़ें :- भाजपा विकास और सद्भाव के बजाय देश की राजनीति को दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास कर रही: अखिलेश यादव
Advertisement