नई दिल्ली। आइपीएल 2021 का आयोजन भारत में किया गया था, लेकिन आइपीएल के बबल में कोरोना वायरस के केस सामने आ गए थे। ऐसे में बीसीसीआइ ने टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया था। 14वें सीजन के बाकी के बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाएंगे। इस बात का ऐलान पहले ही हो चुका है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने यूएई में खेले जाने वाले आइपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीसीसीआइ ने यूएई की सरकार और क्रिकेट बोर्ड से मिलकर कोरोना वायरस महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल भी बनाने शुरू कर दिए हैं।