Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, यूपी की भाजपा+ 80 सीटों के साथ 400 पार करेगी। दरअसल, भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव में 400 पार का नार दे रहे हैं। वहीं, विपक्ष के नेता भी अपने अपने दावे कर रहा है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा
श्री राहुल गांधी,श्री अखिलेश यादव इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है।
जनता ने रिजेक्ट किया तो दुष्प्रचार कर रहे हैं। यूपी की भाजपा+ 80 सीटों के साथ 400 पार करेगी।तीसरी बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार।
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 19, 2024
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा राहुल गांधी, अखिलेश यादव इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है। जनता ने रिजेक्ट किया तो दुष्प्रचार कर रहे हैं। यूपी की भाजपा+ 80 सीटों के साथ 400 पार करेगी। तीसरी बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार।