देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ लेने के ठीक एक दिन बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू बनाये गये हैं। वह ओमप्रकाश की जगह कार्यभार संभालेंगे। 1988 बैच के आईएएस डॉ.सुखबीर सिंह संधू को मुख्य सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किये। मुख्य सचिव बदलने से नौकरशाही में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
मुख्य सचिव 1987 बैच के ओमप्रकाश को कुछ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। संधू की सेवा को पूरे दो साल और ओमप्रकाश की सेवा एक साल से कुछ महीने कम बची है। सूत्रों की मानें तो, सीएम धामी नौकरशही में एक्शन देखना चाहते हैं। चूंकि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, सरकार कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। धामी ने नौकरशाहों को सरकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सख्त हिदायत भी दी है।