Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां बिज़नेस भी करती है, नंबर 1 है 200 करोड़ की मालकिन!

बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां बिज़नेस भी करती है, नंबर 1 है 200 करोड़ की मालकिन!

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगो को अपना दीवाना बना लिया है।लेकिन फिल्म जगत की कुछ अभिनेत्रिया आज फिल्मो से दूर हो चुकी है इस लिए आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के नाम बताने वाले है जो एक्टिंग के अलावा बिज़नेस भी करती है। चलिये देखते है।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

 प्रीति ज़िंटा 

बॉलीवुड फिल्म जगत में डिंपल गर्ल के नाम से फैमस अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में 2019 की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की लिस्ट में एक नाम शामिल है। बतादें की प्रीति 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 200 करोड़ की मालकिन है। अब यह खुद की IPL टीम चलाती है और अन्य बिज़नेस में इनवेस्ट करती है।

शिल्पा शेट्टी

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

बॉलीवुड की सबसे फिट और खुबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी  का एक समय मे बॉलीवुड में इनका सिक्का चलता था। लेकिन शादी के बाद ही यह फिल्म कैरियर से हटकर अपने बिज़नेस में व्यस्थ हो गई। बतादें की आज शिल्पा मुम्बई के मशहूर क्लब ‘रॉयल्टी क्लब’ मालकिन है।

लारा दत्ता 

बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री लारा दत्ता खुद की प्रोडक्शन कंपनी चला रही है। इन्होंने ‘छाबड़ा 55’ के नाम से नई साड़ीयो का कलेक्शन लांच किया। जिसमे ज्यादातर इनके फाटोशूट देखने को मिलते है।

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

करिश्मा कपूर

90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर खानदान की यह एक्ट्रेस फिल्मों से दूर होकर बिज़नेस में कैरियर बना रही है। खेर अब यह एक E-commerce पोर्टल चलाती है जिस पर बेबीज और मदर केयर प्रोडक्ट मिलते है।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अभिनेत्री होने के अलावा बिजनेसमैन भी है। इन्होनें बॉलीवुड से दूरी बना ली और आज यह मुंबई में ‘बंगाली मशी ढाबा’ की मालिक है। जहां हर तरह के व्यंजन और पकवान देखने को मिलते है।

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने फैंस से की गुजारिश, कहा- किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का न करें इस्तेमाल
Advertisement