मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से ज्यादा शादियां करने वाले कई अभिनेता है, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की है। लेकिन इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कम नहीं है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों की एक से ज्यादा शादियां हो चुकी है। आईये जानते है उन अभिनेत्रियो के बारे में!
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
जेबा बख्तियार
सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री जेबा बख्तियार फिल्म हिना में ऋषि कपूर के साथ काम किया था। आपको बता दें कि जेबा बख्तियार एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं। और आप यह जानकर हैरत में पड़ सकते हैं कि जेबा बख्तियार ने 4 शादियां की है। पहली अदनान समी के साथ, दूसरी जावेद जाफरी के साथ, तीसरी सलमान वलियानी के साथ और चौथी सारी सोहेल खान लेगहारी के साथ की है।
योगिता बाली
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री योगिता भी दो शादियां कर चुकी हैं। पहली मशहूर गायक किशोर कुमार के साथ और दूसरी जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ की है।
बिन्दिया गोस्वामी
अपने ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री बिन्दिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक पॉपुलर अभिनेत्री रही हैं। जिन्होंने दो शादियां की है। इन्होंने पहली शादी विनोद मेहरा और दूसरी शादी ज्योति प्रकाश के साथ की है।
पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
नीलम कोठारी
90 के दशक खुबसूरत अभिनेत्री नीलम कोठारी मशहूर अभिनेत्री हैं। आपको बता दें कि इन्होंने भी दो शादियां की हैं। पहली यूके में रहने वाले एक बिजनेसमैन के साथ और दूसरी अभिनेता समीर सोनी के साथ की है।
नीलिमा अजीम
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री नीलिमा दो नहीं बल्कि 3 शादियां कर चुकी है। पहली पंकज कपूर के साथ दूसरी राजेश खट्टर और तीसरी उस्माद रजा अली खान के साथ की है।