Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Special trains will run on festivals: दिपावली और छठ पूजा के लिए चलेंगे ये खास ट्रेनें

Special trains will run on festivals: दिपावली और छठ पूजा के लिए चलेंगे ये खास ट्रेनें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Special trains will run on festivals:  आज नवरात्रि का सातवां दिन है। कल अष्टमी के साथ त्यौहारों की शुरुआत हो चुकी है। खासकर दिवाली और छठ पूजा में यूपी और बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में भयंकर भीड़ होती है। त्यौहारों में अपना घर और शहर से बाहर रह रहे लोग त्यौहारों के मौके पर अपने अपने घर परिवार पहुंचते है। ऐसे में इंडियन रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेने चलाती है। इस साल भी दिपावली और छठ पूजा के अवसर पर इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

पढ़ें :- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस हादसे का खौफनाक VIDEO VIRAL, बच्‍चे संभालते दिखे यात्री, बिखरा दिखा सामान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मध्य रेल की सीपीआर वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनके सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर एंव दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार एंव शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर और 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Advertisement