Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चोर निकले हत्यारे, राम कृपाल मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा

चोर निकले हत्यारे, राम कृपाल मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

अमेठी। अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पलिया चंदापुर में हुई राम कृपाल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। दो आरोपी चोरी करने घर में घुसे थे लेकिन मकान में अकेले सो रहे अधेड़ व्यक्ति के जाग जाने और शोर मचाने पर हथौड़े से दोनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आलाकत्ल को अपने गिरफ्त में लेकर के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा एक्शन, चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा न देने पर 52 हजार राज्यकर्मियों का लटकेगा सितंबर माह का वेतन

पुलिस के अनुसार बीते 12 फरवरी को गंगेश चन्द्र चौहान निवासी ग्राम पलिया चंदापुर थाना-मुसाफिरखाना ने थाने में लिखित तहरीर दी कि उनके पिता रामकृपाल चौहान (उम्र करीब 55 वर्ष) हाइवे के किनारे अपने मकान में अकेले सो रहे थे कि पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद के कारण उन्हें विश्वास है कि गांव के ही दो लोगों ने रात के समय उनके पिता की हत्या कर दी।

इस सम्बंध में थाना मुसाफिरखाना पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के क्रम में तथा विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थाना मुसफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति थाना क्षेत्र के कस्थुनी मोड़ के पास घूम रहे हैं।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर दो संदिग्ध व्यक्तियों राज बहादुर कोरी और अमर बहादुर कोरी दोनों पुत्र रामदास निवासी ग्राम मेढ़ौना थाना मोहनगंज अमेठी को एक बजकर पांच मिनट रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजबहादुर कोरी के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया बताया कि बीती 11 फरवरी की रात्रि में हाइवे के किनारे पलिया चंदापुर में एक मकान में चोरी करने की नीयत से चढ़कर चुरा रहे थे कि एक आदमी जाग गया और शोर मचाने लगा। उन लोगों ने वहीं पड़ी हथौड़ी से उस व्यक्ति के सिर में मार कर हत्या करके उसकी मोबाइल लेकर भाग गये थे।

पढ़ें :- चक्रवाती तूफान दुर्गा पूजा में डालेगा खलल! यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मानसून फिर हुआ एक्टिव

आरोपियों की निशानदेही पर कस्थुनी से आगे हाईवे के किनारे सर्विस रोड से पास नाला से एक हथौड़ी (आलाकत्ल) बरामद हुआ। थाना मुसाफिरखाना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 460, 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

रिपोर्ट — राम मिश्रा

Advertisement