लखनऊ। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी जारी है। इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायवती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने चुनाव लड़ा ही नहीं। राहुल ने कहा, “हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की।
इसी क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।”
गौरतलब है कि मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उनकी सोच जातिवादी सोच का प्रतीक है। यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।