Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस बसपा पर हमला बोलने से पहले 100 बार सोचना-मायावती

कांग्रेस बसपा पर हमला बोलने से पहले 100 बार सोचना-मायावती

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी जारी है। इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायवती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने चुनाव लड़ा ही नहीं। राहुल ने कहा, “हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की।

इसी क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।”

गौरतलब है कि मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उनकी सोच जातिवादी सोच का प्रतीक है। यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 Date : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखें विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम 
Advertisement