Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इस एयरलाइंस ने दिया शानदार ऑफर, केवल 26 रुपये में है विदेश घूमने का मौका

इस एयरलाइंस ने दिया शानदार ऑफर, केवल 26 रुपये में है विदेश घूमने का मौका

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आपकी विदेश घूमने की है इच्छा।तो एयर ट्रैवल का किराए की चिंता छोड़िए। अब आपके घर का बजट बिगड़ने का डर भी नहीं होगा। तो फिर आपके लिए इस डेस्टिनेशन पर जाने का बढ़िया मौका है, क्योंकि यहां के लिए आपको एयर टिकट (Air Tickets) सिर्फ 26 रुपये में मिल जाएगा।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

26 रुपये में करें वियतनाम की सैर

जी हां ये शानदार ऑफर वियतनाम की VietJet एयरलाइंस ने निकाला है। कंपनी सिर्फ 9,000 वियतनामी डोंग (VND) के एयर फेयर पर टिकट ऑफर लेकर आई है। भारतीय मुद्रा के मुकाबले वियतनामी मुद्रा का मूल्य काफी कम है और 9,000 वियतनामी डोंग करीब 25 से 30 रुपये तक होता है। एयरलाइंस का ये ऑफर सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट की फ्लाइट के लिए है।

ये है ट्रैवल की टाइमलाइन

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 13 जुलाई तक टिकट कराना होगा। जबकि आप ट्रैवल के लिए 26 मार्च 2023 के बाद का समय चुन सकते हैं। जबकि इंडियन पैसेंजर के लिए ये ऑफर सितंबर से शुरू होगा। वो नई दिल्ली और मुंबई से वियतनाम के हनोई (Mumbai to Hanoi in Vietnam) , हो ची मिन्ह सिटी और फू क्योक के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?

शुरू की इंडिया से ये सर्विस VietJet ने हाल ही में इंडिया से 5 नए इंटरनेशनल रूट पर एयर सर्विस शुरू की हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरू को डा नांग शहर से जोड़ा गया है। जबकि उसकी 4 एयर रूट पर सर्विस पहले से है।इसमें दिल्ली और मुंबई से हनोई और हो ची मिन्ह सिटी की सर्विस शामिल है।

घूमने के लिए फेमस है वियतनाम नेचर लवर्स (Vietnam Nature Lovers) के बीच वियतनाम को काफी पसंद किया जाता है। यहां मनाए जाने वाले बौद्ध फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस हैं। वहीं यहां बने पैगोडा को देखने दुनिया के कई देशों से लोग आते हैं। वियतनाम खूबसूरत बीचेज और पहाड़ी इलाकों के सौंदर्य के लिए पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है।

Advertisement