नई दिल्ली: अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी नौकरी के बारे में जिसमें आपको बॉस की चिकचिक का झंझट नहीं मिलेगा। जी हाँ, अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं खुशखबरी। इस नौकरी से आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। वैसे इसके लिए आपको बस इतना सा काम करना है कि चप्पल पहन कर लोगों को बताना पड़ेगा कि आपको कैसा अनुभव हुआ?
पढ़ें :- बिहार में पुरुष शिक्षक को गर्भवती बताकर दिया मातृत्व अवकाश, मैटरनिटी लीव का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल
अगर आप अपने इस काम में सफल हो गए तो इसके बदले कंपनी आपके अकाउंट में चार लाख क्रेडिट कर देगी। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसी नौकरी दे कौन रहा है। तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी स्लिपर टेस्टर के लिए है और अगर आप भी चाहे तो अभी के अभी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैसे इसके लिए आपको कंपनी की साइट पर मौजूद लिंक में बताना होगा कि आप इस पद के लिए परफेक्ट क्यों हैं। फिलहाल कंपनी ने कुल दो पदों की रिक्तियां निकाली है जिसमे एक महिला के लिए है और दूसरी पुरुष के लिए है।
बताया जा रहा है इस जॉब में आपको बस 12 घंटे चप्पल को पहने रखना है और इसी के साथ ही कंपनी ने ऐड में लिखा है कि ‘इसके लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को उनके कंपनी और दूसरे नाईट वियर्स की भी टेस्टिंग करनी होगी।’ आपको बता दें कि बेडरूम एथलेटिक्स नाम की इस कंपनी ने पिछले साल भी स्लिपर टेस्टर जॉब की वैकेंसी निकाली थी जो बेहतरीन रही थी।
इस साइट पर जा कर आप अप्लाई कर सकतें हैं https://www.bedroomathletics.com/blogs/pillow-talk/slipper-testers-wanted-for-dream-job