palmistry : हस्तरेखा विज्ञान में चिह्नों का विशेष महत्व होता है। यदि व्यक्ति की हथेली में हल या तलवार का निशान बना हो तो वह बहुत ही भाग्यशाली होता है। ऐसे लोग बेहद धनवान होते हैं। इसके अलावा यदि हथेली में मंगल पर्वत ऊंचा (Mars mountain high) हो, मस्तिष्क रेखा दो भाग में बंट रही हो, कनिष्ठा उंगली भी लंबी हो तो ऐसा व्यक्ति जन्म से ही राजयोग लेकर पैदा होता है। जीवन में ऐसा व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में उच्चस्थ स्थान को हासिल करता है और धनवान होता है।
पढ़ें :- Kharmas 2025 : खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं जनवरी की शुभ तिथियां
यदि हथेली में सूर्य पर्वत (Sun Mountain) से एक रेखा आगे बढ़कर मस्तिष्क रेखा से होकर गुजर रही हो और मस्तिष्क रेखा (Head Line) के सिरे झुकरकर गुरु पर्वत पर पहुंच रहे हों तो ऐसा व्यक्ति राजा के समान जीवन जीता है। जीवन में ऐसा व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाता है। यदि व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा (Fate Line) और बुध रेखा सीधी एवं स्पष्ट है, साथ ही हाथ में गुरु और सूर्य पर्वत (Sun Mountain) अच्छी स्थिति में है तो इस तरह के हाथों में राजयोग बनता है। व्यक्ति जीवन में सरकारी क्षेत्र में उच्च पद को पाता है। यदि व्यक्ति के हाथों में मछली का निशान है। तो ऐसा व्यक्ति कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करता। हाथ में मछली का निशान बेहद शुभ माना गया है।