नई दिल्ली। हर व्यक्ति iPhone लेकर चलना चाहता है। लेकिन इसकी रेंज के कारण हर कोई इसको लेने में सक्षम नही हो पाता। लेकिन वहीं इन दिनों iPhone में भारी छुट देखने को मिल रहा है। iPhone 13 और साथ ही iPhone SE 2022 मॉडल में डिस्काउंट मिलने के बाद भी इनकी कीमत कई लोगों के बजट से बाहर रहती है।
पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन
लेकिन, इन दिनों मात्र 16 हजार 999 रुपये में शानदार iPhone मिल जाए। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने iPhone SE 2020 की कीमत में भारी गिरावट की घोषणा की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप इसे मात्र 16999 रुपये में अपना बना सकते हैं। बता दें कि आपको फ्लिपकार्ट पर RED वेरिएंट के लिए iPhone SE 2020 की कीमत में गिरावट के बारे में जानने की जरूरत है।
दरअसल बताया जा रहा है कि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, iPhone SE (Red, 64 GB) की MRP 39,900 रुपये है लेकिन वहीं एक्सचेंज ऑफर की मदद से आप जिस फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं, उसकी कंडीशन के आधार पर 13,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। लेकिन ये पूरे 24% डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, यानी 9901 रुपये की बचत।