लखनऊ। कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नाम डिस्प्ले बोर्ड में लिखे जाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में कांवड़ यात्रा रूटों को लेकर ऐसा आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम रोक के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
अजय राय ने कहा कि, कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान मालिकों की पहचान जाहिर करने के यूपी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है। योगी सरकार का यह आदेश समाज को बांटने के अतिरिक्त कुछ नहीं करता। कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अभिनंदन करती है।
वहीं, इसस अखिलेश यादव ने इस फैसले के बाद एक्स पर लिखा कि, एक नयी ‘नाम-पट्टिका’ पर लिखा जाए: सौहार्दमेव जयते! इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले और ऐसी कार्रवाई को रोके। जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, ये सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को है।