नई दिल्ली। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की है। अकमलन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिली हार का दोषी उनको नहीं ठहराया जा सकता है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी और शानदार कप्तान हैं। वह आक्रामक और बहुत भावुक हैं। कोई भी कप्तान जो आया है उसने भारतीय क्रिकेट को ही आगे बढ़ाया है। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की, फिर राहुल द्रविड़ और एमएस धौनी ने कमान संभाली।
हां, सभी ने शिकायत की है कि विराट कोहली ने कोई आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने लगभग सब कुछ जीत लिया है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने कई सीरीज जीती है