नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच चौथा टैस्ट मैच खेला जाना है। 15 जनवरी से मैच ब्रिसबेन (गाबा) स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जाएगा। दोनो टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर है। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक मैच होगा। यहां से जो टीम मैच जितेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
भारत अपने खिलाड़ीयों के चोट से परेशान नजर आ रहा है। केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, हनुमा बिहारी, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम टीम से बाहर हो चुके है। आर अश्विन के खेलने को लेकर अभी संशय बरकरार है। अश्विन ने अब तक खेले गए मैचों में स्मिथ को तीन बार आउट किया है। उनका ना खेलना टीम को बड़ा नुकसान पहुचानें वाला है।
इस बिच आस्ट्रेलियाई टीम को भी तगड़ा झटका लगा है। पिछले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के लिए पर्दापण करने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज विल पुकोवस्की कंधे के चोट के कारण टीम से बाहर हो गये है। उनकी जगह पारी की शुरूआत मार्कस हैरिस करेंगे। हैरिस पूरी सीरीज में टीम के साथ रहे है। लेकिन आखिरी बार टेस्ट उन्होने पिछले साल एशेज में खेला था। अब तक खेले 9 टेस्ट मैच में उन्होनें 385 रन बनाए है।