नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने शुक्रवार को एक बड़ा आदेश जारी किया है। कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के जिन कर्मचारियों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। वह 16 अक्टूबर से दफ्तर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां
डीडीएमए (DDMA) ने जारी आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कर्मचारियों को 16 अक्तूबर से तब तक दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी। जब तक कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज न लग जाए। आदेश में बताया गया है कि डीडीएमए (DDMA) की 29 सितंबर को हुई बैठक में सभी सरकारी कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों और शिक्षकों व सभी स्कूल या कॉलेज स्टाफ के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी होगा। क्योंकि, ये लोग आम लोगों के लगातार संपर्क में आते रहते हैं।