राजू कलाकार जो की हाल ही में ‘दिलों पर चलाई छुरियाँ’ गाकर फेमस हुए हैं। अब इनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग किस्मत बदलने पर दुहाई दें रहे हैं। इस वायरल वीडियों में राजू के साथ एक सुंदर सी महिला बैठी हुई है जो की उनसे बात कर रही है और वो कंकड़ बजा कर अपना गाना गाते दिख रहे हैं।
पढ़ें :- Video-मौत सामने फिर भी नहीं छोड़ा साथ, एक साथी को बचाने नदी में कूदा बंदरों का झुंड, मनुष्य की तुलना में जानवर होते हैं बेहतर दोस्त
जानिए क्यों वीडियो वायरल हुआ
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग राजू कलाकार की किस्मत और उनकी कलाकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग राजू को किस्मत का धनी बता रहे हैं। राजू का स्टाइलिश लुक—काला कोट, स्कार्फ, और चश्मा—उनकी बदली हुई पर्सनालिटी को दिखा रहा है और यह बताने के लिए काफी है कि इंसान की किस्मत जब बदलती है तो उसके दुख भरे दिनों का अंत पक्का हो जाता है।
सब किस्मत का खेला है,
अपने काम पर डटे रहो बाबू
pic.twitter.com/ugzalCoGHI पढ़ें :- क्या सच में होती है आत्मा या शरीर में मौजूद है प्राणवायु?
— Nitish Kumar Yadav (@ni30krydv) August 1, 2025
कौन हैं राजू राजू कलाकार
राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है। वे राजस्थान के नागौर से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में गुजरात के सूरत में रहते हैं। राजू ने अपने अनोखे अंदाज में पत्थरों को बजाकर गाना गाने की कला से लोकप्रियता हासिल की। उनके वायरल वीडियो को लोगों ने खूब सराहा। उनके इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियों वायरल होने के बाद राजू की किस्मत पूरी तरह पलट गयी।