Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अमेरिका से इसी माह होगी तीन अपाचे हेलीकाप्टर डिलीवरी, रात के अंधेरे में टारगेट को भेदने में है सक्षम

अमेरिका से इसी माह होगी तीन अपाचे हेलीकाप्टर डिलीवरी, रात के अंधेरे में टारगेट को भेदने में है सक्षम

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अपाचे हेलीकाप्टर (Apache Helicopter) की पहली खेप के तहत अमेरिका से तीन हेलीकाप्टर की डिलीवरी इस महीने होने जा रही है। इस हेलीकाप्टर की लैंडिंग गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station, Ghaziabad) पर होगी। अपाचे हेलीकाप्टर (Apache Helicopter) अंधरे में भी अपने टारगेट को खोज कर मारने में सक्षम हैं। इन तीनों हेलीकाप्टरों को पाक सीमा पर तैनात किया जाएगा।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

भारत ने अमेरिका से 2020 में छह हेलीकाप्टर खरीदने की डील की थी। जिसका पहला खेप मई जून 2024 तक होनी थी, लेकिन अमेरिका (America) में चुनाव के कारण इसमे देरी हो गई। इससे पहले 2015 में भारत ने अमेरिका से 22 हेलीकाप्टर खरीदने की डील की ​थी। जो 2020 में पूरी हो गई थी। अपाचे हेलीकाप्टर (Apache Helicopter) में नाइट विजन नेविगेशन सिस्टम (Night Vision Navigation System) है जो आसानी से रात में भी अपने टारगेट को खोज लेते है साथ ही किसी भी मौसम में स्टीक डाटा हासिल कर सकता है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Advertisement