नई दिल्ली। बंग्लादेश स्थित चिंटगांव क्रिकेट स्टेडियम के बाहर से तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। चिंटगांव क्रिकेट स्टेडियम में बंग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था। मैच को जीत वेस्टइंडीज की टीम विजयी हुई है। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने काइल मार्यस के शानदार दोहरे शतक के बल पर जीत दर्ज की। असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को काइल मायर्स ने संभव बना दिया।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
इस दौरान सनी माघू,चेतन शर्मा और सुनिल कुमार नाम के तीन भारतीयों को स्टेडियम के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार ये तीनो वहां जुआ खेल रहे थे। इन तीनो को बांग्लादेश की नेशनल सिक्योरिटी इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले चेक किया जा रहा है कि ये तीनों लोग बांग्लादेश में गैरकानूनी ढंग से तो प्रवेश नहीं किए हैं। शनिवार 6 फरवरी को 2:30 बजे दोपहर में तीनों भारतीयों को स्टेडियम के गेट पर गिरफ्तार किया गया। जांच चल रही है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।