नई दिल्ली। लुमीफोर्ड जो की एक हेडफोन बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने तीन नए वायरलेस हेडफोन लांच किया है। लुमीफोर्ड हेडफोन 40 एम एम एचडी ट्रू-बास ड्राइवर्स, पैसिव नॉइज कैंसलेशन और कई स्पेशल फीचर्स से लेस हैं। इनको एचडी50, एचडी60 और एचडी70 के नाम से मार्केट में पेश किया गया है। इन तीनों हेडफोन का डिजाईन काफी आकर्षक है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
लुमीफोर्ड ने अपने HD50 हेडफोन की कीमत 2,599 रुपये रखी है। वहीं एचडी60 की कीमत 2,999 रुपये है। लुमीफोर्ड एचडी70 की कीमत इन तीनों में सबसे ज्यादा है इसकी कीमत 3,699 रुपये रखी है। इन वायरलेस हेडफोन में 40एम एम एचडी ट्रू-बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। लुमीफोर्ड हेडफोन दोनों कानों को ठीक से कवर करके बेहतर साउंड का एक्सपीरिएंस देंगे।
बैटरी की बात करें तो इन हेडफ़ोन में 400mAh की बैटरी दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि इन्हें 2.5 घंटे चार्ज करके 12 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके साथ ही इन हेडफोन के साथ 150 घंटे तक का स्टेंडबाय टाइम मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एडवांस्ड वायरलेस V5.0 कनेक्शन, 3.5एमएम और FM सपोर्ट मिलता है।