Tiger 3 Trailer Release: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (tiger 3) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सलमान खान (Salman Khan) जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। टाइगर यानी सलमान पर्सनल मिशन के लिए एक्शन करते दिखाई दिए। इस बार टाइगर के सामने चुनौती है कि वो अपने देश या फैमिली में किसे बचाएगा।
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
सलमान एक सीन में कहते हैं- आतिशबाजी तुमने शुरू की, खत्म मैं करूंगा। यह डायलॉग अपने आप में काफी पावरफुल है। सलमान के अलावा इमरान हाशमी की एंट्री काफी दमदार है। उनका फिल्म में ग्रे शेड रोल है।
सलमान और इमरान का तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिला है। सलमान के अलावा कटरीना कैफ भी ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आईं हैं। टाइगर की पिछली फिल्मों में उन्होंने खतरनाक एक्शन सीन्स किए थे। यशराज बैनर के तली बनी टाइगर-3, 12 नंवबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म होगी।