Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अभी तो इंडिया गठबंधन की दो ही बैठकें हुई हैं…LPG सिलेंडर की कीमत घटाए जाने पर सीएम ममता बनर्जी का तंज

अभी तो इंडिया गठबंधन की दो ही बैठकें हुई हैं…LPG सिलेंडर की कीमत घटाए जाने पर सीएम ममता बनर्जी का तंज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का मंगलवार को फैसला लिया गया। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि, बीते दो महीने में इंडिया गठबंधन की दो ही बैठकें हुई हैं। इसके बाद ही हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कमी आ चुकी है। इसके साथ ही कहा कि, ये है इंडिया का दम।

रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार ने दाम किए कम
केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा एलान किया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया।

 

 

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
Advertisement