नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास मकसद से अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जर्सी नीलाम करने का फैसला लिया है। भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने में साउदी ने अहम रोल निभाया था। 21 साल में यह पहला मौका था, जब कीवी टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
इस जर्सी पर टीम के सभी खिलाड़ियों का सिग्नेचर है। जिस वजह से साउदी ने अपनी जर्सी नीलाम करने का फैसला लिया है, वह आपका दिल जीत लेगी। दरअसल साल का बच्ची होली बीटी न्यूरोब्लास्टोमा नाम के रेयर कैंसर से जूझ रही है। बीटी इस बीमारी से जुलाई 2018 से लड़ रही है। दो साल के ट्रीटमेंट के बावजूद बीटी अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो सकी है।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी