Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. TMC MLA का भाजपा पर तंज, बोले-श्रीलंका के राष्ट्रपति जैसा होगा पीएम मोदी का हाल

TMC MLA का भाजपा पर तंज, बोले-श्रीलंका के राष्ट्रपति जैसा होगा पीएम मोदी का हाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस विधायक (TMC MLA ) इदरीस अली ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को भी एक दिन श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे जैसे हालात का सामना करना पड़ेगा। टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा कि सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन समारोह सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नहीं आमंत्रित किया जाना अन्याय है, क्योंकि ममता ने परियोजना शुरू की है। उन्हें केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया है।  श्रीलंका में जो हुआ उसका सामना पीएम मोदी को करना होगा।

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

टीएमसी का भाजपा पर फूटा गुस्सा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस प्रोजेक्ट का उद्धाटन करने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता का गुस्सा इसलिए फूट पड़ा क्योंकि 11 जुलाई को सियालदह मेट्रो परियोजना के उद्घाटन में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को निमंत्रण नहीं भेजा गया। हालांकि, टीएमसी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य में तब शुरू की गई थी जब बनर्जी रेल मंत्री थी और जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के पद पर बनी हुई हैं। तो उन्हें इन्हें व्यापक समारोह में निमंत्रण नहीं भेजा गया।

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया है। इनका कहना है कि बदलाव के जिस वक्त का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है। वहीं इन सब के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया।

प्रदर्शनकारियों के डर से राष्ट्रपति गोतबाया कल रात आर्मी हेडक्वार्टर में छिप गए थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह उन्होंने वहां से भी अपना ठिकाना बदल लिया है। फिलहाल उनका पता नहीं चल रहा है आखिर वे छिपे कहां हैं? हालांकि, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति को हर जगह खोज रहे हैं।सात दशकों में देश के सबसे खराब आर्थिक संकट पर गुस्सा तेज होने के बीच शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया और कोलंबो में प्रधानमंत्री के निजी आवास में आग लगा दी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

 

Advertisement