Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन आज होगा बंद

मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन आज होगा बंद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली।  अगर आप सस्ता सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप के लिए सुनहरा मौका है। बता दें आपको यह सोना physical रूप में नहीं मिलेगा। आपको Sovereing gold scheme 2021-22 के तहत 10 से 14 जनवरी तक निवेश का मौका था।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की जरूरी बातें
1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereing gold scheme) RBI की तरफ से जारी किया जाता है। यह एक सरकारी बॉन्ड (bond) है। इसको डीमैट के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।

2. इस गोल्ड को लेकर चिंता की कोई बात नही है।

3- Sovereing gold scheme के लिए आरबीआई ने 4 हजार 786 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

पढ़ें :- डाबर कंपनी पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा-‘आदतन अपराधी है बाबा रामदेव की पतंजलि, मीलॉर्ड! विज्ञापन पर लगाइए रोक

4- payment को लेकर RBI ने कहा कि ऑनलाइन अप्लाई (online apply) करने और डिजिटल पेमेंट (digital payment) करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का discount मिलेगा।

5- आप को बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( Sovereing gold bond) में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का ब्याज मिलता है। जो 6 महिने में आप के खाते में आ जाता है।

Advertisement