Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज माफिया-अपराधी या तो जेल में हैं या जहन्नुम में…​मुरादाबाद में बोले सीएम योगी

आज माफिया-अपराधी या तो जेल में हैं या जहन्नुम में…​मुरादाबाद में बोले सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शनिवार को पीतलनगरी मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, आपके हितों की चिंता करने वाली सरकार दिल्ली में भी बैठी है और लखनऊ में भी बैठी है।

पढ़ें :- VIDEO: यूनिवर्सिटी के गेट पर दो युवतियों में हुई जमकर मारपीट, बाल पकड़ कर एक दूसरे को जड़े थप्पड़

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन आ गया। ये काम पहले भी हो सकता था लेकिन कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनके एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब कल्याण नहीं था।

साथ ही कहा, आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे।माफियाओं और अपराधियों को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करते थे। ये भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है। आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं यो जहन्नुम में हैं।

इसके साथ ही कहा, आपने 2014 से पहले के भारत को भी देखा है और अब 2014 के बाद का भारत भी आपके सामने है। दुनिया में मात्र 10 वर्षों में कोई देश किस तरह तेजी के साथ विकास के पथ पर प्रगति कर सकता है। उसका उदाहरण भारत आपके सामने है।

 

पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
Advertisement