Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. आज हम आपको बताएंगे मटन करी रेसिपी के बारे में

आज हम आपको बताएंगे मटन करी रेसिपी के बारे में

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर हम आप को बताएंगे मटन करी बनाने की रेस्पी के बारे में जो बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद ही स्वादिस्ट होता है।

पढ़ें :- Navratri fast: नवरात्रि व्रत में ट्राई करें कुट्टू की पूरी के साथ दही वाले आलू, लंबे समय तक भरा रहेगा पेट

मटन- 1 KG

प्याज-  1 KG

मिर्च

नमक मसाला

पढ़ें :- Third day of Navratri: नवरात्रि व्रत में चाय के साथ आनंद लें गर्मा गर्म सिंघाड़े के आटे की पकौड़ी

गर्म मसाला

लहसुन

अदरक

सबसे पहले हम प्याल को पतला-पतला काट लेते हैं। फिर हम उसको एक कुकर में तेल डाल कर आधा प्याज रखते है फिर इसके उपर हम मिर्ची डालते है। उसके बाद हम मटन रखते है। फिर उसके उपर प्याज रखते हैं। हम आप मसाला हल्दी, अदरक लेहसुन का पेस्ट डाल कर उसको 6 सीटी लगाते हैं।

सीटी लगने के बाद गैस से उतार कर उसको ठंडा होनें दें। इसके बाद फिर उसको 20 मिनट तक अच्छे से भूने। भूनने के बाद उसको गैस से उतार कर उसमें हरी ढनिया डाल कर ठंडा कर लें।

पढ़ें :- Sabudana Vada recipe: नौ दिनों तक रख रही हैं व्रत, तो ऐसे बनाएं साबूदाना वड़ा
Advertisement