नई दिल्ली। टोक्यो में चल रहे खेल के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में कल भारत की एक बेटी मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीत भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस बीच कल तक खुशी मना रहे देश को गम का सामना तब करना पड़ा जब देश की दो बेटियां एयर पिस्टल की प्रतिस्पर्धा(Air Pistol Competition) में हार कर के बाहर हो गईं। रविवार 25 जुलाई को हुए इस मुकाबले में फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप आठ में जगह बनानी थी।
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
लेकिन भारत को पदक ना पाने का झटका तब लगा जब मनु भाकर और यस्विनी सिंह देसवाल( Manu Bhaker and Yaswini Singh Deswal) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जगह नहीं बना पाईं। मनु 12वें तथा यस्विनी 13वें स्थान पर ही रह गईं। एक समय ऐसा लगा की मनु टॉप आठ में जगह बना लेंगी। लेकिन ऐन मौके पर उनको उनकी पिस्टल ने धोखा दे दिया। और पिस्टल में आई तकनीकी खराबी(Technical Fault) की वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
मनु दुनिया की दूसरे नंबर की निशाने बाज हैं जबकि देसवाल दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं। मनु ने जहां 575 अंक अर्जित किये वही देसवाल मात्र 574 अंक ही प्राप्त कर पाईं। क्वालिफिकेशन राउंड(Qualification Round) में शीर्ष पर रही चाइना की जियान राशिंग(Gian Rashing) ने 587 अंक प्राप्त किया। और उन्होंने अगले मुकाबले के लिए फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रही ग्रीस की आनाकोराकाकी(Anakorakaki) ने 585 अंक के साथ दूसरे तथा 582 अंक के साथ रुस की विटालिना बटसरसकिना(Vitalina Butsarskina) तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुई।