नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शुक्रवार भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ग्रेट ब्रिटेन से कड़े मुकाबले में हार गई। हालांकि, भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला हॉकी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरे देश से उनको बधाई दी जा रही है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
वहीं, कुश्ती में स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने क्वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्तोजा चेका को सीधे चित्त करके अगले दौर में जगह बनाई। पहले राउंड में बजरंग 0-1 से पिछड़ रहे थे।
दूसरे राउंड में बजरंग (Bajrang Punia) ने ऐसा दांव खेला कि वो सीधे सेमीफाइनल (semi-finals) में पहुंच गए। वहीं, अब बजरंग से गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि, सेमीफाइनल में उनका मुकाबला रियो ओलंपिक (Rio Olympics) के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट (bronze medalist) और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हाजी अलीजेव (world champion Haji Alijeev) से होगा। बजरंग ने 2 साल पहले प्रो रेसलिंग लीग में अलीयेव को हराया था।