Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tokyo Paralympics: Bhavina Patel ने जीता भारत का पहला मेडल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने की सराहना

Tokyo Paralympics: Bhavina Patel ने जीता भारत का पहला मेडल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने की सराहना

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tokyo paralympics 2021: नेशनल स्पोर्ट्स डे (national sports day) के दिन टोक्यो पैरालिंपिक्स में भाविना पटेल ने भारत का सम्मान बढ़ा दिया है। दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक पैरालिंपिक्स (Paralympic) के मंच पर सिल्वर मेडल (silver medal) जीत दर्ज करवाई है। वह महिलाओं के टेबल टेनिस (table tennis) के क्लास फोर इवेंट का फाइनल भले ही हार गईं हो लेकिन उन्होंने देश के लिए पहला पदक अपने नाम कर दिया।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

भाविना पटेल (Bhavina Patel)ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश के लिए सिल्वर मेडल (silver medal) जीता है। आपको बता दें, पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस में भारत को मिला पहला पदक है। ऐसे में आज भाविना पटेल (Bhavina Patel) की इस कामयाबी पर पूरे देश को गर्व से भर दिया है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने की भाविना की सराहना

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

खुद भारत के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने भाविना की सराहना की है। राष्ट्रपति ने इस उपलब्धि को काबिलेतारीफ बताया है तो वहीँ PM मोदी ने इसे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने वाली जीत बताई है।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की
Advertisement